सोनिया गांधी का बड़ा ऐलान , कांग्रेस पार्टी लॉकडाउन में फंसे मज़दूरों का रेल यात्रा का खर्च वहन करेगी ।
नई दिल्ली । भारत में इस समय कोरोना बीमारी के कारण लॉकडाउन चल रहा है । 25 मार्च से शुरू हुए लॉकडाउन का 4 मई से तीसरा चरण शुरू हो रहा है । भारत सरकार ने देश को 3 ज़ोन ग्रीन , ऑरेंज , रेड में बांटा है । रेड ज़ोन में कोरोना के अधिक मामलों वाले हिस्से हैं जबकि ऑरेंज और ग्रीन कम मामलों वाले हिस्सों को रखा गया है । लॉकडाउन में अलग अलग राज्यों के हज़ारों मज़दूर दूसरे राज्यों में फंसे हैं उन्हें ट्रैन द्वारा घर पहुंचाया जाएगा ।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मज़दूरों की रेल यात्रा का खर्चा पार्टी द्वारा वहन करने का ऐलान किया है । उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रदेश कांग्रेस कमेटी रेल यात्रा का खर्चा वहन करेगी और इस सम्बंध में ज़रूरी क़दम उठाएगी ।
डायरेक्ट प्वांइट अखबार