3 मई के बाद हॉट स्पॉट इलाकों को छोड़कर बाकी इलाके खोलने का हो सकता है विचार
शहर की जनता में इन दिनो कुछ सवाल आम है जैसे- 3 मई को लॉकडाउन खुलेगा क्या? क्या शहर के बाज़ार खुलेंगे?
उन सभी के लिए हमारी ये खबर राहत भी दे सकती है और चिन्ता भी बढ़ा सकती है। दरअसल , अभी भी हॉट स्पॉट इलाकों से ARDS मरीज़ आ रहे हैं। हॉट स्पॉट इलाकों की स्तिथि अच्छी नहीं है। इन हालात को देखते हुए शहर के हॉटस्पॉट इलाकों को खोलना सम्भव नहीं दिख रहा है। हो सकता है हॉटस्पॉट इलाकों को अभी कोई राहत नहीं मिले। शहर के उन इलाकों को खोल दिया जाए जो इलाके हॉट स्पॉट में नहीं आते हों।
मुरादाबाद के हॉटस्पॉट इलाके में लॉकडाउन अभी नहीं खोलने का प्रशासन विचार कर सकता है।
शहर के हॉटस्पॉट इलाकों की सूची:
बरवालान थाना मुगलपुरा
लालबाग़ तबेला थाना मुगलपुरा
गलशहीद , थाना गलशहीद
नवाबपुरा , थाना नागफनी
मकबरा , थाना कटघर
लाल नगरी थाना कटघर
गोविंद नगर थाना कटघर
तम्बाकूवालान थाना कोतवाली
हरथला थाना सिविललाइन्स
काज़ीपुर थाना सिविललाइन्स
चक्कर की मिलक थाना सिविललाइन्स
उच्छेपुर गढ़ी थाना काँठ
ईदगाह की बस्ती थाना काँठ
आज़ाद नगर थाना मझोला
चाऊ की बस्ती थाना मझोला
बागड़पुर की मुड़ेया थाना मझोला
पटपुरी थाना भगतपुर
मानपुर थाना भगतपुर
जानकारी के लिए बताते दें कि शहर के हॉटस्पॉट इलाकों की स्तिथि अभी चिन्ताजनक है। हॉट स्पॉट इलाकों की अभी स्तिथि अच्छी नहीं है। इन हालात को देखते हुए शहर के हॉटस्पॉट इलाकों को खोलना प्रशासन को सम्भव नज़र नहीं है।
ज़िला प्रशासन शहर की स्तिथि हमसे ज़्यादा करीब से देख रहा है और समझ भी रहा हैं। ज़िला प्रशासन भी शहर की बेहतरी चाहता है। इसलिए हो सकता है 3 मई को हॉटस्पॉट इलाके नहीं खोले जाएं।
डायरेक्ट प्वांइट अखबार की शहरवासियों से अपील है की लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए प्रशासन का सहयोग करें। घरों में रहे, सुरक्षित रहे...
अब्दुल्लाह फारूक़
डायरेक्ट प्वांइट अखबार