Delhi fire LIVE updates, Delhi Fire Broke Live Updates, Anaj Mandi Fire News, Hindi News, Delhi Fire Live News, Delhi Latest Updates: दमकल की 30 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि मकान में फंसे कई लोगों को बाहर निकालकर आरएमएल अस्पताल एवं हिंदू राव अस्पताल ले जाया गया है।
Delhi fire LIVE updates, Delhi Fire Broke Live Updates, Anaj Mandi Fire News: दिल्ली में रानी झांसी रोड पर अनाज मंडी इलाके में भीषण आग लगने से 35 लोगों की मौत हो गई। जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए। करीब 50 लोगों को आग से बचा लिया गया है। मौके पर 30 फायर ब्रिगेड की गाड़िया मौजूद हैं। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की जानकारी रविवार (8 दिसंबर) सुबह पांच बजकर 22 मिनट पर मिली जिसके बाद दमकल की 30 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि मकान में फंसे कई लोगों को बाहर निकालकर आरएमएल अस्पताल एवं हिंदू राव अस्पताल ले जाया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली की आग में अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है। लेकिन ये आंकड़ा अभी और भी बढ़ सकता है। बताया जा रहा है कि रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग पूरा होने के करीब है, अभी गंभीर रूप से झुलसे लोगों को अस्पताल ले जाने का काम जारी है। इनको एलएऩजेपी, लेडी हार्डिंग और सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर दिल्ली पुलिस और फायर बिग्रेड के लोग मौजूद हैं।